डेस्क:भारत का सबसे महत्वपूर्ण चंद्रमा मिशन चंद्रयान 3 अंतरिक्ष विज्ञान के नए सपने को साकार करने में अब से कुछ दूरी पर है ।बता दें कि लोगों को चंद्रयान के सफल लेंडिंग का बेसब्री से इंतजार है ।मालूम हो की आज शाम करीब 6 बजकर 4 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला है ।पूरी दुनिया की नजर चंद्रयान 3 की कमियाबी पर टिकी हुई है। इसरो में तैयारी पूरी की जा चुकी है ।
सफल लैंडिंग के लिए देश में प्रार्थनाओं और दूआओ का दौर जारी है। सफल मिशन के लिए वाराणसी में पुरीहितो के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई वही लखनऊ में मुस्लिम समुदाय के द्वारा दुआ की गई है ।
देश के अलग अलग हिस्सों ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पूजा की जा रही है।
इसरो के द्वारा बताया गया है कि चंद्रयान एक दम तय समय के मुताबिक आगे बढ़ रहा है।वही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा की सब कुछ कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है और यान की आंतरिक जांच की गई है उन्होंने कहा की हम जरूर सफलता हासिल करेंगे ।