सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गई। सोमवार को सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिकित्सक की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव को अगले 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रख दिया गया। ताकि शव की शिनाख्त की जा सके।

बताते चलें कि रविवार रात शहर से सटे बारहघरिया के निकट उसे घायल अवस्था में एन एच 27 किनारे पाया गया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

कुछ स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। तलाशी लेने पर घायल के पास से पहचान पत्र बरामद नहीं होने पर उसे अज्ञात मान कर इलाज प्रारंभ किया गया। लेकिन सोमवार को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत घायल की मौत हो गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई