किशनगंज /दिघलबैंक/ प्रणव मिश्रा
आगामी सितंबर माह से प्रारंभ होने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान की सफलता के लिए पंचायत स्तर के बैठक का आयोजन आरंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लक्ष्मीपुर पंचायत भवन में सभी वार्ड सदस्यों, सरपंच, पंच, पंचायत की सभी आंगनवाड़ी सेविका, सभी एएनएम के साथ मुखिया अखलेसुर रहमान एक बैठक का आयोजन किया।
इस बैठक में चिन्हित सभी मिशन इंद्रधनुष सत्रों पर छूट रहे बच्चों के लाइन लिस्ट बनाकर उनके अभिभावक के साथ बैठक कर टीकाकरण के फायदे के बारे में सभी सदस्यों को समझाना है।
लक्ष्मीपुर मुखिया ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में पंचायत की उपलब्धि शत प्रतिशत होनी चाहिए इसके लिए सभी लोग मन लगाकर कार्य करें। इस बैठक में लक्ष्मीपुर मुखियाअखलेसुर रहमान, सरपंच मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद यासीन, जान मोहम्मद, मोहम्मद अकमल, स्वास्थ प्रबंधक संजय घोष, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक जयंत कुमार, एएनएम बबीता कुमारी एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थे।