एसएसबी और ग्रामीणों के बीच समन्वय बैठक का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सीमावर्ती ग्रामीणों में संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए मांगा सहयोग

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित कंपनी मुख्यालय माफीटोला शनिवार को ग्रामीण एवं एसएसबी के बीच आपसी तालमेल को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व एसएसबी के आला अधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए 12 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश ने बताया कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ भारत-नेपाल सीमा पर बसे लोगों के साथ आपसी तालमेल बना कर देश की सेवा करती है।

सीमावर्ती लोगों का विश्वास बढ़े व उनके बीच मधुर संबंध हो, इसके लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी हम निरंतर करते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को बिना वर्दी का सिपाही बताते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी व देश व समाज के खिलाफ होने वाले गतिविधियों में एसएसबी को सहयोग करें।

उन्होंने ग्रामीणों क्षेत्र के बच्चों को अच्छी तालिम व अनुशासन पर ध्यान देने और एसएसबी के तरफ से भी सहयोग मिलने की बात कही।उन्होंने बताया कि एसएसबी लोगों के लिए लगातार तरह-तरह के योजना चला रही है।

जैसे कि स्वास्थ्य शिविर एवं मुफ्त में दवाई व ज्वेलरी, सिलाई, इत्यादि की ट्रेनिग महिलाओं को दी जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं व युवतियां स्वयं स्वरोजगार कर जीविकोपार्जन कर सके।

सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास के लिए अधिक से अधिक जागरूक करना एसएसबी का प्रयास है। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि शहजाद आलम, कंपनी कमांडेंट विद्या प्रकाश व ग्रामीण राजकुमार राम,मो0 फकीरा,मो0 अंसार,मो0 कलीम, पवन कुमार ,मो0 सुलेमान,मो0 अब्दुल कलाम,मो0 रहीम व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

एसएसबी और ग्रामीणों के बीच समन्वय बैठक का हुआ आयोजन