बिहार पृथ्वी दिवस पर मध्य विद्यालय करहवाना में आयोजित हुआ पौधा रोपण सह जागरूकता कार्यक्रम,छात्र छात्राओं को दिलवाया गया संकल्प

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय करहवाना में बुधवार को बिहार पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण सांसद सह ट्रीमेन रामप्रकाश रवि द्वारा पौधा रोपण सह जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां विद्यालय में पौधा रोपण करते हुए विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार ठाकुर द्वारा छात्र-छात्राओं को 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया ।

जिसमें पर्यावरण संतुलन के लिए सदैव सचेष्ट रहने, वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाकर उसके देखभाल करने, तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नहीं करने, जल का दुरुपयोग न करने, उपयोग के बाद नल को बंद करने, कूड़ा- कचरा को निर्धारित कूड़ेदान में डालने, और लोगों को भी इसका सही उपयोग के लिए प्रेरित करने, अपने घर ,विद्यालय आसपास में वर्षा के जल संचय हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने, बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करने , अपने घर, विद्यालय एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक, पॉलिथीन का उपयोग बंद कर, कपड़े, कागज के थैले का उपयोग करने, जीव-जंतुओं एवं पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने, नजदीक के कार्य पैदल अथवा साइकिल से करने ,कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने, खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करने का संकल्प दिलाया गया।

वहीं पर्यावरण सांसद श्री रवि ने बच्चों को 9 अगस्त के ऐतिहासिक महत्व के बारे मे बताते हुए कहा कि देश को आजाद कराने हेतु 9अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुआ था।

इसलिए इस दिन को देश में अगस्त क्रांति दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसके साथ ही हमारे राज्य बिहार में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष इस दिन को बिहार पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्मित पराग, शिक्षक मनोज कुमार, विजय कुमार, शंकर प्रसाद साह, संतोष कुमार, शिक्षिका ऊषा कुमारी, माला कुमारी एवं अन्य गणमान्य लोग तथा स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थी।

बिहार पृथ्वी दिवस पर मध्य विद्यालय करहवाना में आयोजित हुआ पौधा रोपण सह जागरूकता कार्यक्रम,छात्र छात्राओं को दिलवाया गया संकल्प