रिपोर्ट :बिपुल विश्वास
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर नरपतगंज बाजार स्थित NH-57 पर बनने वाले अंडरपास / फ्लाईओवर के निर्माण के साथ कई सड़कों के चौड़ीकरण व रखरखाव के संबंध में से मुलाकात कर पत्र सौंपा, सांसद ने मुलाकात के बाद जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मेरी सभी मांगों पर अपनी सहमति जताते हुए पूरा करने का भरोसा दिया, सांसद ने कहा कि मंत्री जी ने अतिशीघ्र नरपतगंज बाजार में स्थित NH 57 पर अंडरपास निर्माण कार्य शुरू करने का भरोसा दिया।
सांसद ने अररिया के कई राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग की श्रेणी में परिवर्तित करने की मांग रखी जिनमें अररिया मुख्यालय स्थित पचकौड़ी चौक से वाया रामपुर, पटेगना, ताराबाड़ी, कुर्साकाँटा से नेपाल बॉर्डर कुआरी तक PWD मार्ग है जिसकी लम्बाई लगभग 40 किलोमीटर है जिसके लिए पूर्व में ही लगभग 85 फीट जमीन अधिकृत किया जा चुका है |
वही NH 327 E जोकीहाट भेभड़ा चौक से थाना पलासी, कलिआगंज, टेढ़ागाछ से फतेहपुर, फतेहपुर से नेपाल बॉर्डर के साथ साथ PWD मार्ग मिथिला पब्लिक स्कूल डोम सड़क से बंगाल बॉर्डर वाया कुर्साकाँटा से सिकटी फूटानी चौक से कलियागंज वाया झाला से गलगलिया सहित अन्य सड़को के रख रखाव एवं चौड़ीकरण की मांग की गई है ।
सांसद ने NH 327 E अररिया मुख्यालय से अररिया जीरो माइल तक जिसकी लम्बाई लगभग 3.5 किलोमीटर है, जिसका चौड़ीकरण तथा मार्ग के दोनो तरफ बने हुए नाले का विस्तार करने की मांग केंद्रीय मंत्री से किया है जिसपर मंत्री ने भरोसा दिया है ।