बिहार :एनटीपीसी में बिजली उत्पादन बाधित ,बिजली संकट गहराया

SHARE:

भागलपुर /संवादाता

कहलगांव NTPC के ऐश डाइक क्षेत्र में लैगून के ध्वस्त होने से बिजली का उत्पादन फिलहाल बाधित हो गया है ।बिहार में बिजली का संकट एक बार फिर से गहराता नजर आ रहा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कहलगांव एनटीपीसी की 4 यूनिट से बिजली का उत्पादन ठप हो गया हैं। जिससे बिहार के कई जिलों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती हैं।

एनटीपीसी प्रबंधन ने बताया कि प्रिवेंटिव मेजर के रूप में 4 यूनिट को बंद किये जाने की बात कही गयी है। समय रहते अगर समस्‍याओं को दूर नहीं किया गया तो बिजली संकट गहरा सकता है। उन्होंने कहा की एनटीपीसी के ऐश डाइक एरिया में बने कमजोर तटबंध की वजह से गुरुवार दोपहर बाद को लैगून नंबर दो में पानी का भारी दबाव आ गया था, जिसके कारण बड़े भू-भाग में धसान हो गया। जिससे कई मशीनों को बंद किया गया हैं।मालूम हो कि जहां 2340 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा था वहीं ।अब महज 920 मेगावाट बिजली का ही उत्पादन हो पा रहा है।यही नहीं कुल सात यूनिट में से 4 यूनिट को भी बंद करना पड़ा है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई