किशनगंज/दिघलबैंक /संवादाता
आवश्यक वस्तु अधिनियम,1955 के तहत दिघलबैंक थाना कांड संख्या-70/20 के नामजद अभियुक्त मंसूर आलम एवं नौगिर आलम को दिघलबैंक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।मालूम हो कि दिघलबैंक पुलिस ने 240 बोरा खाद के साथ इसे दुबड़ी में गिरफ्तार किया था ।

मालूम हो कि 2 दिन पूर्व यूरिया खाद से लदे दो पिकअप वैन को दिघलबैंक पुलिस ने दुबरी चौक से जब्त किया था। ग्रामीण क्षेत्र में एक और जहाँ खाद की किल्लत से किसान को परेशान है। वहीं यूरिया खाद की तस्करी खुले आम की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक दिघलबैंक थाना क्षेत्र में यूरिया की तस्करी भारी मात्रा में हो रही है।
यूरिया तस्कर पिकअप वैन के अलावे साईकिल केरियर का भी इस्तेमाल कर रहे, बॉडर के कई हिस्सों से तस्करी किया जा रहा है।वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद तस्करो में हड़कंप देखा जा रहा है ।जरूरत है लगातार गस्ती कर अवैध रूप से चलाए जा रहे इस तस्करी के धंधे का भंडाफोड़ पूरी तरह करने की ताकि किसानों को यूरिया की किल्लत ना हो ।





























