कोलकाता से गर्मी छुट्टी बिताने सिक्किम जा रहे चार लोग शराब के साथ गिरफ्तार , भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी कोलकाता से गर्मी की छुट्टियां बिताने सिक्किम जा रहे थे। रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने दालकोला की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 20 बीके 2663 नंबर की महिन्द्रा एक्सयूवी 300 वाहन को रोका।

तलाशी लिये जाने पर वाहन से 750 एम एल की बोतल में शेष बचे 700 एम एल विदेशी शराब बरामद कर बाड़ीपुर साउथ 24 परगना निवासी सुदीप मल्लिक, अमरनाथ कर्मकार, राहुल दास और लालचंद नस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोलकाता से गर्मी छुट्टी बिताने सिक्किम जा रहे चार लोग शराब के साथ गिरफ्तार , भेजा गया जेल