डेस्क :उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 238 पहुंच चुकी है जबकि इस घटना में 900यात्री घायल है ।हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ,वायु सेना,आर्मी सहित अन्य एजेंसियों के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है ।शुरुआती जांच में यह पता चला है की यात्रियों से भरी पहली ट्रेन डी-रेल हुई जिसके बाद डब्बे दूसरी पटरी पर जा गिरे और उक्त ट्रेन से माल गाड़ी टकरा गई ,तभी दूसरी दिशा से आती एक और यात्री ट्रेन इन पहले से क्षतिग्रस्त डिब्बे (बोगियों) से जा भिड़ी ।
जिस वजह से ये एक्सीडेंट हुआ है ।वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,उड़ीसा के मुख्यमंत्री आज दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । श्री वैष्णव ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा की हादसे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा की रेलवे, एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ सहित अन्य टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। श्री वैष्णव ने कहा की फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है।
राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही यातायात बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। श्री वैष्णव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है और सरकार मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करेगी ।
गौरतलब हो की हादसा इतना भीषण था की ट्रेन के कई डब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए है ।इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर उमड़ पड़ी है ।उधर घायलों को रक्त की कमी नहीं हो उसके लिए अस्पतालों में आम नागरिक पहुंच कर रक्तदान करते देखे जा रहे है ।