पटना/डेस्क
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने दरभंगा में चलाए जा रहे सामुदायिक किचन का भी स्वयं निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद प्रभावितों से उनका हाल जाना ।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने दरभंगा के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मखनाही में स्थापित आपदा राहत शिविर एवं सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।
सीएम ने अधिकारियों को भी इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।मालूम हो कि बिहार के एक दर्जन जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है और लाखो की संख्या में बाढ़ पीड़ित विस्थापितों वाला जीवन जीने को मजबुर है ।बाढ़ से बिहार में भारी जान माल की क्षति हुई है ।

सीएम ने खगड़िया ,दरभंगा एवं सहरसा में हुई नाव दुर्घटना पर भी गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के आश्रितों को अविलंब अनुदान राशि भुगतान करने का आदेश दिया है ।