टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को किया गया।पंचायत के मुखिया तसनीम अतहर के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गय।
इस मौके पर मुखिया तसनीम अतहर ने कहा कि गांव में भी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार का यह कदम काफी सार्थक है।उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी 12 वार्डों में घर-घर कचरा उठाने का कार्य स्वच्छता कर्मियों के द्वारा किया जाएगा।
सभी नियुक्त सफाई कर्मियों को सफाई के कार्य में आने वाले झाड़ू कचरा वाहन दस्ताना जूता इत्यादि भी उपलब्ध करा दिया गया है। मौके पर उपस्थित लोगों ने भी इस स्वच्छता अभियान में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा किया। कार्यक्रम में पंचायत सचिव बालकृष्ण, जेई विनय कुमार व सभी वार्डों के वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण शामिल थे।





























