Katihar:परतेली गांव में विवाहिता की घर में फंदे से लटकी मिली लाश, हत्या की आशंका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार के परतेली गांव में एक विवाहिता की ससुराल में फंदे से लटकी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ।मृतिका की पहचान रोजिना खातून के रूप में हुई है ।मौके पर पहुंचे प्राणपुर के जिला परिषद प्रतिनिधि गुलाम मुस्तफा ने बताया कि मृतिका रोशना ओपी क्षेत्र के शाह नगर की रहने वाली है । उन्होंने कहा की सुबह घर वालों के माध्यम से जानकारी मिली कि रोजिना की लाश फंदे से लटकी मिली है जिसके बाद सभी लोग पहुंचे ।

परिजनों ने बेटी के हत्या की आशंका जताई है।वही घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर 302 का मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कारवाई किए जाने की मांग की है ।बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।वही पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

Katihar:परतेली गांव में विवाहिता की घर में फंदे से लटकी मिली लाश, हत्या की आशंका