किशनगंज :टेढ़ागाछ में जदयू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का किया पुतला दहन

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जदयू पार्टी द्वारा केन्द्र की भाजपा सरकार के आरक्षण विरोधी नीति के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह का पुतला दहन किया।इस अवसर पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य शाहिद आलम, जमील अख्तर,नाकिर आलम, आरिफ, अनीसुर रहमान, युनुस,नसीम,डा नैय्यर आलम, फरहान अख्तर, इंतखाब अजहर, जिलानी,हैदर,तमीज,मनोज,राम, जनम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित साह के विरुद्ध नारेबाजी की। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री आलम ने इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है।किसी भी कीमत पर आरक्षण को खत्म नहीं होने दिया जाएगा।इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जायेगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई