Search
Close this search box.

देश : तीन तलाक से मुक्ति के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने मनाया मुस्लिम महिला अधिकार दिवस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

तीन तलाक कानून के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने देश भर के 125 से ज़्यादा स्थानों से जुडी 50 हज़ार से ज़्यादा मुस्लिम बहनों को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के ज़रिये बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया है । बीजेपी नेता सह केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी , श्री रविशंकर प्रसाद एवं श्रीमती स्मृति ईरानी ने महिलाओं को संबोधित किया और कहा कि इस कानून के पास होने से 82% तलाक के मामले कम हुए है ।

बीजेपी नेताओं ने कहा कि शाह बानो से लेकर शायरा बानो तक, दशकों तक मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का दंश झेलती रहीं और समाज में सम्मान और समानता के हक़ से वंचित रखी गईं। मालूम हो कि 1 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को  इस कुप्रथा से मुक्ति दिलवाया था।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तीन तलाक (तिलाके-बिद्दत) जैसी कुरीति-कुप्रथा, क्राइम को कानूनन जुर्म बनाने के लिए” प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  को देश भर से मुस्लिम महिलाओं ने शुक्रिया कहा। भाजपा इस कार्यक्रम को मुस्लिम महिला अधिकार दिवस के रूप में मना रही है ।

इस दौरान दिल्ली के उत्तम नगर और बाटला हाउस, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, राजस्थान के जयपुर महाराष्ट्र के मुंबई, मध्य प्रदेश के भोपाल, तमिलनाडु के कृष्णागिरी और हैदराबाद जैसे शहरों से मुस्लिम महिलाएं वर्चुअल कांफ्रेंस में शामिल हुईं.

देश : तीन तलाक से मुक्ति के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने मनाया मुस्लिम महिला अधिकार दिवस

× How can I help you?