किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
शांति पूर्ण तरीके से बकरीद मनाने कि पुलिस ने अपील की ।
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर बकरीद एव रक्षाबंधन के महापर्व को मद्देनजर रखते हुए थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था एव शांति बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार की अहले सुबह से ही बहादुरगंज थाना में तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार एवम एलआरपी चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जिसमे की बहादुरगंज थाना में तैनात एसआई डी एन हैम्बरब के द्वारा वाहनों के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस एवं बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को पकड़कर उनके कागजातों की जांच की गई।जिन वाहन चालकों के पास वैध कागजात या अन्य किसी भी प्रकार की कमी पाई गई उन वाहन चालकों से सरकारी नियमानुसार जुर्माना भी वसूली किया गया।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि लगभग एक दर्जन से अधिक वाहनों से सरकारी नियमानुसार पुलिस बल के द्वारा जुर्माना वसूला गया है।
वहीं सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि वाहन जांच अभियान चलाए जाने से लगातार बढ़ रही चोरी की समस्या व वाहन दुर्घटना में कमी आएगी।आमजन सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन चलाएंगे एव आगामी पर्व बकरीद एवम रक्षाबंधन में भी लोग शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मिलजुलकर इस महापर्व को मनाएंगे।