कबाड़ लदे ठेले से शराब की खेप बरामद ,भारी मात्रा में शराब बरामद ,ठेला चालक गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा


उत्पाद विभाग की टीम ने कबाड़ लदे ठेले से शराब की खेप को जप्त किया है। खगड़ा जुलजुली सड़क पर की गई कार्रवाई के दौरान धंधेबाज टीम को चकमा देकर फरार हो जाने में सफल रहा। लेकिन टीम ने ठेला चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार खगड़ा माछमारा निवासी ठेला चालक अजय कुमार पासवान पिता अशोक पासवान के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया। जबकि फरार धंधेबाज की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क पर उत्पाद विभाग की टीम को गस्त करता देखकर धंधेबाज ने ग्रामीण सड़क से शराब तस्करी करने का प्लान बनाया। उसने ठेले पर बड़े बड़े बोरे में कबाड़ भर दिया और उस कबाड़ के बीच 42 लीटर शराब छिपा दिया। लेकिन गस्त कर रही टीम ने संदेह के आधार पर जब ठेले की जांच की तो कबाड़ के बीच से शराब की खेप बरामद कर ली गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई