टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह
गुरुवार को जल नल योजना से जुड़े प्रखंड टेढ़ागाछ के भूमि दाता संघ सह पंम्प संचालक की ओर से डाकपोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पंम्प संचालक की ओर से एक आवेदन माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को दी जाय।जिसमें भूमि दाता संघ के तरफ से वेतन वृद्धि करने की मांग हो।
बैठक में इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन तैयार किया गया है,जो मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान किशनगंज में सौंपा जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड टेढ़ागाछ भूमि दाता संघ के अध्यक्ष रमन कुमार साह ने की।
इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,पंचायत डाकपोखर मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव,महेंद्र सिंह, रतन सिंह, महेश्वर दास, आंन्ती देवी, सहदेव दास, चमन लाल साह,सुजीत कुमार, सत्यनारायण सिंह, महेंद्र सिंह, फैजी आलम, सुशील कुमार सिंह, आनंद कुमार ठाकुर, अनंत लाल शर्मा इत्यादि मौजूद थे।



























