अररिया :समाधान यात्रा की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए :बीजेपी सांसद

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के दौरान अररिया तो आये लेकिन किसी समस्या के समाधान का रास्ता निकाले बिना, बस सरकारी अफसरों के साथ पौ बारह कर नौ- दो ग्यारह हो गए। उक्त बातें अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कही।सांसद प्रदीप सिंह ने उनकी इस समाधान यात्रा पर हुए फ़िजूल खर्ची पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को सरकारी खजाना लूटाने में काफी मजा आता है।

मैं तो कहूंगा कि उनके इस यात्रा की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। मैंने अररिया के विकास में बाधक बन रही बिहार सरकार को कई समस्याओं के बारे में बताया, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने एक भी समस्या के समाधान का रास्ता नहीं निकाल पाए।

श्री सिंह ने कहा की अररिया में समाधान यात्रा के दौरान नारायणपुर में लोगों ने अपनी समस्या रखने की कोशिश की तो जनता पर अफसरशाही हावी हो गया, लिहाजा लोगों ने उनकी इस समाधान यात्रा का जमकर विरोध किया। जनता के मन-मिजाज से स्पष्ट हो गया की मुख्यमंत्री जी यह पिकनिक यात्रा उनके राजनीतिक समापन की यात्रा साबित होगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई