अररिया/ बिपुल विश्वास
फारबिसगंज शहर में सुरक्षा की दृष्टिकोण से ग़ैर राजनीतिक संगठन एक पहल के संस्थापक ई आयुष अग्रवाल की पहल पर सुभाष चौक पर स्थित पुलिस चौकी का शुभारम्भ थानाध्यक्ष आफ़ताब आलम द्वारा किया गया। सनद रहे कि वर्षों पूर्व सुभाष चौक पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से इस पुलिस चौकी का निर्माण किया गया था जो कालांतर में बंद हो गयी थी।
नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आईपीएस शुभांक मिश्रा को ज्ञापन के ज़रिए एक पहल के द्वारा ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर उन्होंने इसे गम्भीरता से लिया और स्थल निरीक्षण कर इसे चालू कराने की दिशा में पुलिस अधीक्षक अररिया अशोक कुमार सिंह से निर्देश प्राप्त कर विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ की।
सर्व प्रथम इस पुलिस चौकी को जीर्णोधार करते हुए न सिर्फ़ पुलिस जवानों के रहने योग्य बनाया साथ हीं सुरक्षा और सुंदरता के साथ साथ आवास की भी समुचित व्यवस्था वहाँ तैनात जवानों के लिए की गई। शुभारम्भ के उपरांत थानाध्यक्ष आफ़ताब अहमद ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक चार का पुलिस बल चौकी पर २४*७ की सेवा में रहेगा।
इस पुलिस चौकी के प्रारम्भ होने से शहर के विभिन्न राजनीतिक एवं गौर राजनीतिक संगठनों के साथ विभिन्न व्यवसायी संगठन, छात्र संगठनों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया। इस मौक़े पर एक पहल के संस्थापक श्री अग्रवाल ने कहा कि इस सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के लिए पुलिस अधीक्षक अररिया श्री सिंह एवं एसडीपीओ आईपीएस श्री मिश्रा सहित पुलिस पदाधिकारियों का जितना भी आभार जताया जाए वह कम है।


