जेडीयू नेताओ को मुख्यमंत्री से नायाब तोहफा मिलने की उम्मीद

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के 20 जनवरी 2023 को प्रस्तावित समाधान यात्रा के तहत होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जदयू जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक जदयू जिला कार्यालय कबीर चौक किशनगंज में आज सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने की। बैठक में सभी पार्टी पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सभी कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करने का फैसला लिया गया।साथ ही क्षेत्र के विकास से संबंधित समस्याओं से संबंधित लिखित आवेदन सौंपने का आग्रह किया गया।

समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 20 जनवरी 2023 की सुबह पटना से किशनगंज आ रहे हैं। माननीय हेलिकॉप्टर से खगड़ा स्टेडियम पहुंचेंगे फिर वहां से सड़क मार्ग से भेड़ियाडांगी में जीविका के कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहां से रेशम विभाग के कार्यक्रम, प्राथमिक विद्यालय भेड़ियाडांगी का भ्रमण, वहां से फिर कोचाधामन प्रखंड के मोहर मारी गांव का भ्रमण, उसके बाद अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी का लोकार्पण, फिर वहां से पंचायत सरकार भवन डेरामारी का निरीक्षण, फिर वहां से जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। समीक्षा बैठक उपरांत मुख्यमंत्री पटना लौट जायेंगे। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का समाधान यात्रा एतिहासिक होगा और जिले को नए सौगात मिलने की संभावना है।

पूर्व के यात्राओं में मुख्यमंत्री द्वारा डा कलाम कृषि कॉलेज, इन्जिनियरिंग कालेज, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय सहित 44 करोड़ की लागत से बांध,बिजली, सड़क,पुल पुलिया का तोहफा जिले को मिला है।इस बार भी मुख्यमंत्री से जिले को कुछ नायाब तोहफा मिलने की उम्मीद है।

बैठक में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी, पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम, जदयू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती जानकी सिन्हा, अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास, मीडिया सेल संयोजक परवेज़ आलम गुड्डू,युवा जिलाध्यक्ष साहिल अनवर अंसारी,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नूर मोहम्मद, जदयू कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव नूर इस्लाम नूरी, जदयू जिला उपाध्यक्ष डा जुनैद आलम,जदयू प्रवक्ता कमाल अंजुम, जदयू जिला सचिव तनवीर अली, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज,काजिश आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष किशनगंज मो सूफियान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ठाकुरगंज नजरूल हक, जदयू प्रखंड अध्यक्ष टेढ़ागाछ शाहिद आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पोठिया जलाल कादरी, जदयू नगर अध्यक्ष राना सूचित सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अब्दुल बारिक उर्फ चांद, श्रीमती फातमा बेगम, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई