जामिया के प्रोफेसर से धोखाधड़ी मामले में अलग अलग दो प्राथमिकी दर्ज, पांच लोगो को बनाया गया आरोपी

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

दिल्ली के प्रसिद्ध जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अंजार आलम को किशनगंज में भूमाफियाओं द्वारा फर्जी जमीन देकर रुपए ऐंठने के मामले में भू माफिया जकी अनवर सहित अन्य के विरुद्ध सदर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच  में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के विरुद्ध एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है।

जिसमे फर्जी शपथ पत्र देने का आरोप लगा है. कुल दो मामले दर्ज किए गए है. मामले में पुलिस टीम गिरोह में शामिल अन्य भूमाफियाओं की तलाश में जुट गई है. प्रोफेसर के साथ धोखाधड़ी मामले में जकी अनवर, रजी अहमद, नाजिर इमाम, जलालुद्दीन, अखबर अली के विरुद्ध केस दर्ज की गई है और दोनो ही मामले में प्रो अंजार आलम के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करवाया गया है.

बता दें डॉ अंजार आलम को इंस्टीट्यूट के लिए जमीन की तलाश थी जिसके बाद वह जकी अनवर के संपर्क में आए थे. जहां उन्होंने जकी अनवर और उनके सहयोगियों से 9 कट्ठा जमीन खरीदी थी जमीन के लिए 24 लाख 50 हजार रुपए दिए थे जिसमे सात कट्ठा जमीन फर्जी निकल गया था. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया था. एसपी डॉक्टर इनामुलहक मेगनु  ने कहा कि इस मामले  की वह स्वयं मोनिटरिंग कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो जल्द इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी.

पहला मामला. .. 
किशनगंज थाना कांड संख्या. 421/22 ,दिनांक. .19/10/22
आरोपी. .. 
जकी अनवर, जलालुद्दीन अकबर, नाजीर इमाम, रजी अहमद, अकबर अली 
धाराएं :- 419/ 420/ 406/ 467/ 468/ 471/ 384/ 386/ 504/ 506/ 34 आईपीसी 

दूसरा मामला. .. .
किशनगंज थाना कांड संख्या. 422/22 ,दिनांक. .19/10/22
आरोपी. .. 
जकी अनवर, रजी अहमद, नाजीर इमाम, जलालुद्दीन अकबर
धाराएं :- 419/ 420/ 406/ 120(बी) आईपीसी

सबसे ज्यादा पड़ गई