किशनगंज /प्रतिनिधि
श्री शंभु कुमार सुमन, अध्यक्ष राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में जनजाति कल्याणार्थ संचालित योजनाओं और जनजाति तक विकासात्मक कार्यों की पहुंच की समीक्षा बैठक जिला एवं अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी के साथ रचना भवन,डीआरडीए में संपन्न हुई।
इस बैठक में अध्यक्ष ने जनजाति समुदाय के बीच सुरक्षात्मक भावना बनाने तथा उनके बीच राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा स्वरोजगार ऋण योजना,सामाजिक सुरक्षा कोषांग के स्तर से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं,राशन कार्ड,अभियान बसेरा,मनरेगा के तहत रोजगार, जॉब कैंप के माध्यम से रोजगार,आंगनबाड़ी योजना, पीएम ग्रामीण आवास योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,आयुष्मान भारत योजना आदि की पहुंच से संबंधित आंकड़ा के साथ संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।
तदनुसार विकासात्मक एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ जनजाति वर्ग तक पहुँचाने का निर्देश दिया गया।उनके बीच शिक्षा, सुरक्षा ,स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हेतु भी निर्देश दिया गया।
बैठक में उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला में जनजाति समुदाय की आबादी 3.8 प्रतिशत है। जनजाति वर्ग के लगभग 64000 से ऊपर की आबादी को उनके लिए संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए उनको लाभ प्रदान करने तथा मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
अध्यक्ष ने जनजाति कल्याण की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा किया।इस बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम,एसडीएम अमिताभ गुप्ता,सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
