कुवाड़ी खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल, पांचगाछी टीम ने 6 विकेट से जीतकर जीता खिताब

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को बेहद रोमांचक माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल मैच उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी की टीम एवं पांचगाछी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, ग्रामीण एवं युवा मौजूद रहे।

पूरे मैच के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला।फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी की टीम ने लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुवाड़ी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए।

टीम के बल्लेबाजों ने संयमित शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम में विकेट गिरने के कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। इसके बावजूद कुवाड़ी की टीम ने गेंदबाजों पर भरोसा जताते हुए सम्मानजनक लक्ष्य पांचगाछी टीम के सामने रखा।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पांचगाछी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया। टीम ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस प्रकार फाइनल मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया।

यह जीत पांचगाछी टीम के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के आखिरी ओवरों में दर्शकों का उत्साह चरम पर था और हर रन पर तालियों की गूंज सुनाई दे रही थी। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में चिल्हनियां पंचायत के मुखिया मोफत लाल ऋषिदेव एवं पंचायत समिति सदस्य प्रवेज आलम ने संयुक्त रूप से विजेता टीम पांचगाछी को विजेता कप के साथ ₹13,000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

वहीं उपविजेता रही उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी की टीम को कप एवं ₹7,000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खेल भावना, अनुशासन और प्रदर्शन की सराहना की।फाइनल मुकाबले में अंपायरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका प्रवीण पुरी एवं राजेश मंडल ने निभाई, जबकि कमेंट्री के माध्यम से दर्शकों का उत्साह बढ़ाने का कार्य मुन्ना मुस्ताक, दिनेश कुमार सिंह एवं अशद रजा ने किया।

स्कोरिंग की जिम्मेदारी नागेंद्र प्रसाद सिंह एवं तौकीर राजा ने बखूबी निभाई। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार मंडल, अनीज कुमार सिंह एवं पंकज पांडिया द्वारा अंपायर, कमेंटेटर एवं स्कोरर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेल के प्रति युवाओं का उत्साह और बढ़ा है। ग्रामीणों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों की निरंतरता की मांग की।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई