किशनगंज :एसएसबी जवानों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसएसबी 12 वीं बटालियन के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर एसएसबी जवानों ने वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल में साफ सफाई की। जवानों ने देखते ही देखते बस स्टैंड की काया पलट दी। इस मौके पर एसएसबी अधिकारियों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया और स्थानीय लोगों को साफ सफाई को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने का आवाहन किया।

वहीं कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत अक्टूबर माह में किशनगंज के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर एसएसबी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी काईखो अतिखो, उप कमांडेंट चाओबा अंगोमचा, सहायक कमांडेंट संचार पदम सिंह मीना के साथ साथ कई अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई