गोपालगंज /अमित कुमार
गोपालगंज मैं लगातार हो रही बारिश के बाद गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और बड़े पैमाने पर बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट घोषित कर दिया गया है ।जानकारी के मुताबिक जलस्तर को लेकर कि हाई लेबल मीटिंग की गई जिसके बाद हथुआ एसडीएम का भी गोपालगंज सदर अनुमंडल में ड्यूटी दी गई है ।
तटबंधो की निगरानी को लेकर सभी बीडीओ, सीओ को 24 घण्टे अलर्ट पर रहने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया है। डीएम ने का कहा रात तक छोड़े जा सकते है गण्डक में साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी। डीएम अरशद अजीज ने जानकारी देते हुए कहा कीगण्डक के जलस्तर के बढ़ने से ततबंधो पर बढ़ेगा दबाव।जिले में तीन एनडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है
Author: News Lemonchoose
Post Views: 241





























