किशनगंज :अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

SHARE:

किशनगंज: अखिल विश्व गायत्री परिवार, शाखा किशनगंज के सदस्यों द्वारा अनुकूल मौसम के बीच सप्ताहिक पौधारोपण के अंतर्गत आज सेल टेक्स पदाधिकारी शिव नारायण पासवान के आवासीय परिसर तथा बज्म अदब लाइब्रेरी चूड़ीपट्टी में पौधारोपण जैसे श्रेष्ठ कार्य गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एवं पुलिसकर्मी के जवान मनीष कुमार और उनके सहयोगी के सहयोग से संपन्न कराए गए ।

जहां पर आम कटहल नींबू जामुन शरीफा नीम बेल महोगनी प्लाटोफॉम जैसे पौधे दोनों जगह 35 की संख्या में लगाए गए । पौधारोपण के साथ-साथ पौधा की सुरक्षित करने के लिए भी संकल्पित कराया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों सहित चूड़ीपट्टी के मोहम्मद अमजद आलम, मोहम्मद आसिफ, तनवीर आलम सहित कई सक्रिय समाजसेवी और गायत्री परिवार के राकेश कुमार, रूपेश कुमार, देवदास सहित कई सदस्य उपस्थित रहे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई