प्रसूता की मौत के बाद नाराज परिजनों ने AS नर्सिंग होम में किया जमकर तोड़फोड़ ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

परिजनों ने डॉ सुरैया तरन्नुम पर लगाया लापरवाही का आरोप,गिरफ्तारी की मांग

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के लहरा चौक स्थित एएस नर्सिंग होम में प्रसुता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन प्रसुता की इलाज में लापरवाही बरते जाने को लेकर खासे नाराज थे। आक्रोशित परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की और पूरे नर्सिंग होम को तहस नहस कर दिया। परिजनों के आक्रोशित रूख को देखकर चिकित्सक और कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। परिजनों के हंगामे के कारण नर्सिंग होम में भर्ती अन्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

आखिरकार स्थानीय लोगों की सूचना पर टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने की चेष्टा की। लेकिन परिजन दोशी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई और लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर अड़ गए। आखिरकार थानाध्यक्ष के द्वारा जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने मामले की जांच के लिए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहिउद्दीनपुर निवासी मृतका मनीषा साह की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी।

गत मंगलवार को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने उसे सुरक्षित प्रसव के लिए लहरा चौक कॉलेज रोड स्थित डाक्टर सुरैया तरन्नुम के एएस नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। जहां शल्यचिकित्सा के बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बच्चे को जन्म देने के साथ ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक के पास बार बार गुहार लगाने के बाद भी उन्होंने मरीज की सुधी नहीं ली। नतीजतन मनीषा ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।

वहीं परिजनों का आरोप है कि मनीषा की मौत के बाद चिकित्सक ने रुपयों का प्रलोभन देकर मामले को रफादफा करने कोशिश की। जिससे परिजनों का गुस्सा भड़क गया। वहीं थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि मरीज के परिजनों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के पश्चात विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी नर्सिंग होम में कई घटनाएं घट चुकी है। इसलिए जो भी उचित कार्रवाई होगी जरूर की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई