किशनगंज /प्रतिनिधि
फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 8.250 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सिमरी दरभंगा निवासी तस्कर मनीष कुमार जायसवाल पिता रघुवीर चौधरी की योजना बंगाल से शराब खरीदकर किशनगंज के रास्ते दरभंगा ले जाने की थी।
लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम को चेकिंग करता देख कर वह बस से उतर गया और पैदल ही चेकपोस्ट पार करने लगा। लेकिन टीम की पैनी नज़र से वह बच ना सका। तलाशी के दौरान काले रंग की पिट्ठू बैग से शराब की खेप बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके साथ ही टीम ने एक पियक्कड़ को भी गिरफ्तार किया। लेकिन जांच के दौरान माछमारा निवासी गुलाम रसूल पिता इस्माइल अंसारी के द्वारा दूसरी बार शराब पीने के आरोप में पकड़े जाने की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।