पटना : चुनाव आयोग ने राजनैतिक दलों से चुनाव करवाने को लेकर मांगा सुझाव

SHARE:

पटना/डेस्क

 निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा के आम चुनाव व उप चुनाव को लेकर प्रमुख मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार के तरीकों को लेकर सुझाव  मांगा है।
आयोग के सचिव एन टी भूटिया ने पत्र के माध्यम से 31 जुलाई तक सभी राजनीतिक दलों को सुझाव एवं सलाह देने का निर्देश दिया है ताकि उसके आधार पर आयोग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जा सके। 


आयोग ने कहा कि पूरे देश मे कोरोना का संकट बना हुआ है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने और उससे सुरक्षा से संबंधित कई प्रकार के दिशा निर्देश आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के तहत जारी किए गए। मालूम हो कि राज्य की प्रमुख विपक्षी दल राजद अभी चुनाव करवाने के मूड में नहीं है जबकि भाजपा जदयू को चुनाव करवाने को लेकर कोई कठिनाई नहीं है ।ऐसे में अन्य मान्यता प्राप्त पार्टियां क्या सुझाव देती है उसका इंतज़ार है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई