किशनगंज /सागर चन्द्रा
किशनगंज के रास्ते बेसकीमती लकड़ी तस्करी मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इससे पूर्व मंगलवार को आरोपियों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया। जांच में फिट पाये जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रक से सागवान की लकड़ियों को खाली कराया और सीजर लिस्ट तैयार कर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।
टाउन थाना में दर्ज एफआईआर में पूर्णिया के डगरुआ निवासी लाइनर दिनदयाल कुमार भगत,चालक वंशीलाल ,खलासी जनता राम सहित तकरीबन पांच अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 187





























