टेढ़ागाछ,दिघलबैंक प्रखंड के कई गांव में घुसा पानी
किशनगंज /विजय कुमार साह
सोमवार की देर रात से ही हो रही मूसलाधार बारिश के बाद कंनकाई,रतुआ व गोरिया नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद टेढ़ागाछ प्रखंड में स्थिति बद से बदतर हो चुकी है ।पहले से ही कटाव की मार झेल रहे ग्रामीणों के लिए बारिश मुसीबत बन कर आई है।
बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है और नदी किनारे रहने वाले लोगो के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है ।जिसके बाद लोग अपना कीमती सामान किसी तरह निकाल कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर है ।मालूम हो की कंनकई नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण बीबीगंज, कंचनबाड़ी, भेलागोरी, पत्थरघट्टी, सुंदरबारी, मालीटोला, मटियारी, हरहरिया, बलवाडांगी,सिरनियॉ, ग्वालटोली सहित दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों को अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

ग्रामीण अपना बना बनाया आशियाना खुद तोड़ने पर मजबूर है ।ग्रामीणों का कहना है की घर तोड़ने के अलावे कोई दूसरा विकल्प उनके पास नहीं है ।दूसरी तरफ रतुआ नदी का जलस्तर भी बढ़ चुका है और तेजी से कटाव हो रहा है। कटाव की वजह से भोरहा, आशा, धापरटोला, लौधाबाड़ी, डोरिया, दर्जनटोला, गढ़ीटोला, खजूरबाड़ी, हाथीलद्दा, हवाकोल, बभनगॉवा, चिल्हनियॉ,सुहिया हॉट टोला,हॉटगाव आदिवासी टोला,कोठीटोला देवरी, आदिवासी टोला देवरी आदि गांव के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है ।ग्रामीणों का कहना है की समय रहते यदि कटाव रोकने हेतु उपाय किए गए होते तो आज यह दिन उन्हें नहीं देखना पड़ता ।ग्रामीण अपने किस्मत और जनप्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासनिक व्यवस्था को कोश रहे हैं ।
ग्रामीण स्वयं ही कटाव रोकने के प्रयास में जुटे
चिल्हानिया पंचायत के वार्ड 9 स्थित सुहिया गांव में नदी कटाव से अभी तक आधा दर्जन घर नदी में विलीन हो चुके है। ग्रामीण का कहना है की प्रशासन से बार बार गुहार लगाने के बाद भी नदी कटाव रोकने के लिए कोई कार्य नहीं करवाया गया जिसके बाद अब ग्रामीण स्वयं ही बांस के जरिय कटाव रोधी तैयार कर रहे हैं ताकि घरों को बचाया जा सके ।ग्रामीणों का कहना है की यदि जल्द ही यहां कटाव रोकने के लिए काम नही करवाया जाता तो सैकड़ों घर नदी में समा जाएंगे।

प्रधानमंत्री सड़क पर बह रहा है पानी
नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश और जिले में हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली तमाम नदियों का जलस्तर उफान पर है ।नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रखंड के कई प्रधानमंत्री सड़क पर पानी बह रहा है ।सड़के नदियों के पानी से लबालब भर चुकी है। उसके बाद भी किसी तरह जान जोखिम में डाल कर लोग घरों से निकल कर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में है।
बिजली आपूर्ति बंद
लगातार हो रही बारिश के कारण बिधुत आपूर्ति भी बंद कर दी गई है। जिससे लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोग मोबाइल चार्ज करने में असमर्थ है ।