किशनगंज /संवादाता
जिले में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं बावजूद इसके लोग सबक नहीं ले रहे हैं। बता दे की जिले में सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग सड़क पर मक्के को सुखा रहे हैं जिसकी वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब सड़क पर सूखते मक्के की वजह से कोई बाइक सवार या साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार न होता हो। किशनगंज जिले के पटकोई से बीरवा जाने वाली सड़क को पूरी तरीके से मक्के की फसल को सुखाने के लिए कब्जा कर लिया गया है ।
जिसकी वजह से राहगीरों को अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । सड़क के आधे हिस्से में मक्का किसानों द्वारा मक्का सुखाया जा रहा था तथा मक्का के दोनों तरफ बड़े- बड़े पत्थर, ईंट व लकड़ी टुकड़ा लगा दिया गया था।ताकि कोई वाहन मक्का पर से न गुजरे।जिस कारण उक्त सड़क पर छोटे व बड़े वाहनों के चालकों को वन वे का सामना करना पड़ता है।सड़क पर मक्का सुखाने के वजह से हर वक्त दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।वहीं इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को जाम और दुर्घटना के आशंका से भयभीत रहना पड़ता है।मक्का सुखाने वाले किसान सड़क के किनारे ही मक्का का लार- चार करते रहते हैं।जिले के कोचाधामन सहित कई प्रखंडों के ग्रामीण सड़को की यह स्थिति हैं जिसकी वजह से लोग परेशान है। स्थानीय लोगों का कहना है किस तरह से मक्का सुखाने के कारण हर दिन दुर्घटना होती है और इस पर जिला प्रशासन को अभिलंब रो लगाना चाहिए ताकि लोगों के जान से हो रही खिलवाड़ को रोका जा सके ।