अररिया /अरुण कुमार
फणीश्वरनाथ रेणु समाज सेवा संस्थान के सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय ने एमबीआईटी कॉलेज फारबिसगंज पर गंभीर आरोप लगाया है।उनका दावा है कि वर्षों से गरीब एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के साथ कॉलेज में धांधली हो रही है जिसपर सरकार तुरंत संज्ञान लेते हुए कारवाई करे। रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा कॉलेज प्रशासकों पर छात्रों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की बिंदुवार उच्चस्तरीय जांच तथा कार्यवाई न किए जाने का परिणाम अब यह है कि छात्रों को शिक्षकों द्वारा जातिसूचक गालीगलौज देकर धक्का मुक्की करते हुए कॉलेज के गेट से बाहर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की कॉलेज के छात्र आयुष कुमार आर्यन पिता रामू पासवान जो सुपौल जिला निवासी है और वर्ष 2109 से बीसीए ब्रांच का छात्र है। उन्हेंने मामलों को ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री को सूचना दी है। श्री राय ने छात्र का हवाला देते हुए कहा की छात्र ने सात निश्चय योजना के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के माध्यम से नामांकन करवाया था। जिसका प्रथम भुगतान 123000 कॉलेज के खाते में आ गया। सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर पैसों की लूट की गई। श्री राय ने कहा की उक्त छात्र को
कॉलेज के संस्थापक सुजीत कुमार दास के कहने पर राहिल अशरफ, रोहित कुमार सिंह और मार्शल आर्ट शमशाद अंसारी द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। तथा उसके घर पर 133000 रुपये का रिकवरी ऑफ एजुकेशन लोन का नोटिस आया हुआ है। श्री राय ने कहा की वो छात्रों के हक के लिए छात्रों को साथ खड़े है और दोषियों पर कारवाई की जानी चाहिए। इन्होंने आगे कहा कि इस संस्थान में सरकारी पैसों का जबरदस्त तरीके से लूट हो रहा है जिसपर सरकार को तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है।