Search
Close this search box.

एसएसबी ने ब्राउन सुगर के साथ तीन को किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के रामधनजोत कंपनी के जवानों ने संदिग्ध ब्राउन सुगर के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में समेन मंडल(29), बेपारु टुडू(47) और रंजन विश्वकर्मकार(35) शामिल हैं । एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी41वीं बटालियन रामधनजोत के इंस्पेक्टर पल्लव कुमार दास के नेतृत्व में सात जवानों ने खोरीबाड़ी प्रखंड के दंडराझार इलाके में तीन व्यक्तियों को रोक कर सहायक कमांडेंट हरजीत राव की उपस्थिति में तलाशी ली गई ।






तलाशी के दौरान उनके पास से 152 ग्राम संदिग्ध ब्राउन सुगर बरामद की गई । मौके से तीनो लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें अग्रिम पूछताछ हेतु रामधनजोत बीओपी लाया गया ।एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद हिरासत में लिए गए उक्त तीनों लोगों को जब्त संदिग्ध ब्राउन सुगर एवं तीन मोबाइल फोन के साथ खोरीबाड़ी थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है । खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ खोरीबाड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत सिलीगुड़ी भेज दिया गया है ।









एसएसबी ने ब्राउन सुगर के साथ तीन को किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल

× How can I help you?