Search
Close this search box.

किशनगंज :कड़ी निगरानी में शुरू हुई इग्नू परीक्षा,125 परीक्षार्थी रहे उपस्थित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र (एलएससी) – 86011 में शुक्रवार से कड़ी निगरानी में इग्नू की सत्रांत परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन 125 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि पहले दिन पहली पाली में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं हुईं। पहली पाली 119 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 06 परीक्षार्थी उपस्थित रहे व 01 अनुपस्थित।
केंद्राधीक्षक ने बताया कि पहली पाली में इग्नू द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के बगैर आए 07 परीक्षार्थियों को एक बार रोका गया लेकिन, बाद में पहचान पत्र दिखाने पर प्रवेश दिया गया।


उन्होंने कहा कि इग्नू की सत्रांत परीक्षा, दिसम्बर, 2021 कोरोना के कारण स्थगित हुई थी, जो अब ली जा रही है। पहले दिन क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ ने परीक्षा सम्बन्धी जानकारी फोन पर ली। हर दिन की परीक्षा रिपोर्ट ऑनलाइन व गूगल माध्यम से दिल्ली व सहरसा भेजने का निर्देश है।
















किशनगंज :कड़ी निगरानी में शुरू हुई इग्नू परीक्षा,125 परीक्षार्थी रहे उपस्थित

× How can I help you?