किशनगंज :बैगना की टीम ने 44 रनों से बहादुरगंज की टीम को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत में रविवार को बी० सी०एल० क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बैगना एवं बहादुरगंज के बीच खेला गया।
बताते चलें कि टॉस बहादुरगंज की टीम ने जीता और पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया । बैगना को बल्लेवाज़ी करने का न्योता दिया। बैगना कि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 253 रन बनाए।

बैगना की ओर से बल्लेवाज़ी में अच्छा योगदान देते हुए दिक्का ने 90 रन एवं बादशाह 39 एवं जुलकर ने 34 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहादुरगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना पाई। बहादुरगंज की टीम के ओर से मुतेब 63 एवं जुनेद ने 52 रनों का योगदान दिया।बताते चले कि पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बैगना की टीम ने बहादुरगंज की टीम को 44 रनों से हराया।

वहीं बैगाना टीम की ओर से दिक्का 90 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए। और आज के मैन ऑफ द मैच बने।बैगाना की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। मैच में एंपायरिंग की भूमिका मास्टर शाहनवाज हुसैन एवं इंजीनियर नदीम , थर्ड अंपायर की भूमिका अकरम यजदानी निभा रहे थे।स्कोरर की भूमिका में सहवेज़ अख्तर मौजूद रहे।

जबकि कॉमेंट्री की भूमिका दानियाल फैजी एवं अनस खुर्शीद ने निभाया। इंतखाब ,दानिश, लाड अमन, अकरम येजदानी, इमरान आलम, गुलाब अर्श,सरफराज आलम, एलेक्स मुबारक ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना योगदान देते दिखे।

किशनगंज :बैगना की टीम ने 44 रनों से बहादुरगंज की टीम को हराकर फाइनल में किया प्रवेश