कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक जिला कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद और संचालन सदर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 26 फरवरी को जिला मुख्यालय और 8 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी 15% वेतन बढ़ोतरी के आदेश के बावजूद वेतन निर्धारण में घोर लापरवाही बरत रहे हैं। विभागीय आदेश के विपरीत जिले में वेतन का निर्धारण हो रहा है। जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 26 फरवरी को जिला मुख्यालय और 8 मार्च को पटना में होने वाले एकदिवसीय धरना को सफल बनाने के लिए सभी तैयार रहे। इस मौके पर अरुण सिंह,दीवान हामिद खा, रमेश प्रसाद,सुग्रीव सिंह, कमलेश यादव,नंदकिशोर यादव, दीपक कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।





























