देश /डेस्क
रेलवे बोर्ड की परीक्षा को लेकर राज्य के अलग अलग जिलों में छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी है ।इस बीच छात्रों के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है ।प्रदर्शनकारियों को अलग अलग राजनैतिक दलों का समर्थन मिलने लगा है ।छात्रों के समर्थन में राहुल गांधी , तेज प्रताप यादव ,पप्पू यादव ,चिराग पासवान के साथ साथ भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने ट्वीट किया है। नेताओ ने ना सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि बिहार सरकार पर भी जम कर निशाना साधा है ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है,जो भूल गए हैं, उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है,गणतंत्र था, गणतंत्र है!#Students, आप देश की व अपने परिवार की उम्मीद हैं।उन्होंने कहा भाजपा सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़, सत्य के पक्ष में मैं आपके साथ हूँ और रहूँगा लेकिन हिंसा हमारा रास्ता नहीं है।राहुल गांधी ने कहा अहिंसक विरोध से स्वतंत्रता ले सकते हैं तो अपना अधिकार क्यों नहीं?
वहीं भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि आज भी बिहार यूपी के लोग अपने बाल बच्चे के पढ़ाई के लिए खेत तक बेच देते है ।और आज उनका बाल बच्चा सब पढ़ाई छोड़ , नौकरी के हक़ के लिए इस कड़ाके के ठंड में सड़क पर सौख से नहीं उतर रहा होगा । रूम हीटर में बैठ के योजना किस काम का जब आप भारत के भविष्य का मज़ाक़ बना दिए है ?
राजद नेता तेजप्रताप यादव ने प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठी चार्ज की घोर निन्दा की है उन्होने कहा रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे #RRBNTPC अभ्यर्थियों के साथ पुलिसिया बर्बरता की घोर निंदा करता हूँ। श्री यादव ने कहा सरकार तमाम समस्याओं से अवगत है, अतएव हम चाहते हैं कि NTPC अभ्यर्थियों की पीड़ा को जल्दी ठीक किया जाए अन्यथा नौजवानों की क्रांतिकारी जनसैलाब को रोकना मुश्किल होगा।श्री यादव ने कहा बिहार की तथाकथित सुशासनी सरकार “तालिबानी” हो गई है और नागपुरिया पत्थर से दबी अन्तरात्मा कुर्सी के चक्कर में भीष्म पितामह बनकर युवाओं का जीवन बर्बाद करने में जुटी है..! उन्होने कहा इस दंगाई सरकार के राज में गुंडे मंत्री बन रहें हैं और मेहनती छात्र और नौजवान को सड़कों पर ला खड़ा दिया है।
छात्रों के आंदोलन का समर्थन जनाधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी किया है और उन्होने कहा की हर परिस्थिति में छात्रों के हक में फैसला होना चाहिए। RRB के अध्यक्ष से वार्ता हुई, उसके बाद RRB NTPC और ग्रुप डी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी है। जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।पर मैंने उन्हें सचेत किया है जिन युवाओं का हक है उन्हें ससमय नौकरी मिलने की गारंटी चाहिए।
जबकि सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा किRRB NTPC रिजल्ट में धांधली को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे मासूम छात्रों पर मुख्यमंत्री NitishKumar जी के प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज करके बेरहमी से पीटा गया है। क्या अपने हकों की मांग करना गुनाह है ? आखिर कब तक जनता की आवाज को लाठी से दबाया जाएगा।
बता दे की बीते तीन दिनों से छात्रों का प्रदर्शन जारी है ।जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज पत्रकार वार्ता कर जांच कमिटी के गठन के साथ साथ परीक्षा स्थगित करने की बात कही है ।जिसका कितना असर पड़ता प्रदर्शनकारियों पर पड़ता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।
Post Views: 432