रेल मंत्री की प्रदर्शनकारी छात्रों से अपील, कहा रेलवे आपकी संपत्ति है .. आप अपनी संपत्ति को संभाल कर रखें 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में तीसरे दिन भी आंदोलन जारी है। छात्रों ने रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज पत्रकार वार्ता कर छात्रों से आंदोलन स्थगित करने की अपील की है ।श्री वैष्णव ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें।उन्होंने कहा कि आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे।






उन्होंने कहा कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले । उन्होने छात्रों से संयम बरतने की अपील की और कहाकेंद्र सरकार छात्रों की मांग को लेकर गंभीर है । श्री वैष्णव ने कहा 20 गुना से ज्यादा रिजल्ट दिये गए हैं और मामले के जांच हेतु कमेटी गठित की गई है ।उन्होने कहा लेवल-1 में एक करोड़ 25 लाख फार्म भरे गए जबकि एक लाख 40 हजार वेकेंसी है ।वहीं रेलवे के दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई है ।श्री वैष्णव ने कहा कि छात्रों को कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं वो लोग ऐसा ना करें ।उन्होंने कहा कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, मैं उनसे निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें। ये छात्रों, देश का मामला है, इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए ।









रेल मंत्री की प्रदर्शनकारी छात्रों से अपील, कहा रेलवे आपकी संपत्ति है .. आप अपनी संपत्ति को संभाल कर रखें