किशनगंज:73 वें गणतंत्र दिवस पर जिला के विकास की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए डीएम ने दी शुभकामनाएं,पिछले वर्ष की उपलब्धियों को बताया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी ,डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम,खगड़ा में राष्ट्रीय ध्वज का झंण्डातोलन किया गया ।कोविड 19 संक्रमण प्रसार से बचाव हेतु आम जनता के लिए मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किशनगंज जिला प्रशासन के सोशल मीडिया, फेसबुक पेज आदि पर किया गया।

सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश,पुलिस अधीक्षक ,डॉ इनामुल हक मेंगनू के द्वारा किया गया ।

परेड में बीएमपी ,होमगार्ड , डीएपी (महिला पुलिस बल एक प्लाटून )एवं डीएपी(पुरुष पुलिस बल एक प्लाटून) एवं अग्निशमन ने भाग लिया ।

सभी प्लाटून के परेड कमांडर के नेतृत्व में परेड का सफलतापूर्वक संचालन किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की।

बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय गान के प्रस्तुति की गई।

सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज की छात्राओं ने बैंड/बिगुल बजा कर सबका मन मोह लिया।डीएम ने उनको ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन प्रोफेसर प्रो सजल प्रसाद ,मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के द्वारा किया गया ।






जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने अपने संबोधन में जिले भर में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों से सभी जिला वासियों को अवगत कराएं। उन्होंने कोविड 19 संक्रमण से बचाव के प्रयास,टीकाकरण, कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के मद्देनजर व्यवस्था ,ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट संचालन, कोविड मृतकों के 94 आश्रित को 4.5 लाख अनुदान भुगतान,जिला नियंत्रण कक्ष का अर्हनीस संचालन के बारे में बताया।इसी प्रकार ,अपने संबोधन में डीएम ने सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय,स्मार्ट कक्षा संचालन,शिक्षक नियोजन,वासभूमि विहीन परिवार को भूमि उपलब्धता,मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत लाभुको को अनुदान प्रदान करने,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,वस्त्र वितरण, अल्पसंख्यक कल्याण,अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण की योजनाओं,विद्युत,आईसीडीएस,मद्य निषेध,पथ निर्माण से संबद्ध कार्य के बारे में जानकारी दी।साथ ही,जिला में विधि व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण के लिए किए गए कार्य को बताया।जिलाधिकारी ने आम जनता को 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आपसी भाईचारे और अमन चैन के साथ जिला के विकास में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।अपील किया कि कोविड महामारी से बचाव हेतु सतर्क और सजग रहें।


जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस संगठन,स्वास्थ्य,मद्य निषेध,परिवहन कार्यालय द्वारा अनुसंशित लोगो को जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया ।
आयुष्मान भारत अंतर्गत टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल के रूप में एमजीएम मेडिकल कॉलेज को अप्रेशिएसन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
पिछले वर्ष की तरह डॉ रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदान किया गया।साथ ही,पिछले वर्ष 24 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित मदद करने हेतु श्री राकेश कुमार दास, धर्मगंज किशनगंज को गुड समेरिटन के रूप में सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र और ₹5000/- का चेक प्रदान किया गया।
मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले
सब इंस्पेक्टर रामविनय सिंह को शराबबंदी में आउटस्टैंडिंग कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
परेड में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन प्लाटून को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

प्रथम महिला जिला पुलिस बल ,द्वितीय बीएमपी(बीएसएपी), तृतीय पुरुष जिला पुलिस बल ।
उल्लेखनीय है कि प्रातः 8 बजे डीएम आवास पर डीएम के द्वारा झंडोतोलन किया गया।तत्पश्चात निर्धारित समय 9 बजे खगड़ा स्टेडियम और 10 बजे समाहरणालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।डीएम , एसपी समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारी महादलित टोला में जाकर झंडोतोलन में सम्मिलित हुए।डीएम टेउसा पंचायत के ढेकसरा मुसहर बस्ती और एसपी चकला पंचायत के घोड़ामारा मुसहर बस्ती महादलित टोला में उपस्थित होकर झंडोतोलन में सम्मिलित हुए।

मुख्य समारोह में राष्ट्रीय झंडोतोलन के अवसर पर माननीय अध्यक्ष जिला परिषद नुदरत महजबी,सभी पदाधिकारीगण के साथ-साथ जिलावासी उपस्थित थे ।









किशनगंज:73 वें गणतंत्र दिवस पर जिला के विकास की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए डीएम ने दी शुभकामनाएं,पिछले वर्ष की उपलब्धियों को बताया