जिला परिषद सदस्यों की तस्वीर वायरल ।समर्थन में दिखे 12 सदस्य
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला परिषद अध्यक्ष का गुरुवार को चुनाव होना है ।उससे पहले ही अध्यक्ष पद की दावेदार नुदरत महजबी का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो 12 जिला परिषद सदस्यों के साथ दिख रही है ।तस्वीर होटल की है और सभी सदस्य उनके समर्थन में विक्ट्री साइन का प्रदर्शन करते देखे जा रहे हैं ।
तस्वीर में दिख रहे कई सदस्यों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि वो लोग पूरी तरह नुदरत महजबी के साथ है और कल होने वाले चुनाव में उन्हें जीत का माला पहनाएंगे ।बता दे कि जिला परिषद के कुल 18 सदस्य है और जिनके खेमे में दस लोग रहेंगे उनकी जीत पक्की है ।जबकि इस तस्वीर में 12 सदस्य दिख रहे है।
वहीं इससे पहले नुदरत महजबी ने सोशल मीडिया पर भी लोगो से आशीर्वाद मांगा था ।सूत्रों की माने तो नुदरत महजबी की जीत तय है और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम जो कि पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम की भाभी है को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है। हालाकि राजनीति संभावनाओं का खेल है और एक रात में कुछ भी हो सकता है। दूसरी तरफ पूर्व विधायक तौसीफ आलम और फैयाज आलम जैसे राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी है ।देखने वाली बात होगी कि कल किसके सिर जीत का सेहरा बंधता है ।
Post Views: 159