किशनगंज :जिला स्तरीय युवा उत्सव में युवा कलाकारों ने दिखायी प्रतिभा, खूब  बटोरी वाहवाही

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला स्तरीय युवा महोत्सव स्थानीय टॉउन हॉल में  आयोजित किया गया।युवा उत्सव में प्रदर्श कला और चाक्षुष कला में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।साथ ही, विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।जिला युवा उत्सव का शुभारंभ जिला पदाधिकारी ,डॉ आदित्य प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी, रंजीत कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वागत गान बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों ने किया।
    

इस अवसर पर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव एक ऐसा मंच है, जिसमें युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को सांस्कृतिक व खेल कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना चाहिए। युवाओं द्वारा ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से युवाओं का शारीरिक और मानसिक रूप से सर्वांगीण विकास होता है । सभी को बधाई और शुभकामनाएं दिया।

कार्यक्रम में जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि 200 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था,जिसमे 164 आवेदक भाग ले रहे है।68 कला विधा में कलाकारों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडली के द्वारा बारीकी से कलाकारों का मूल्यांकन किया गया और प्रत्येक विधा में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कलाकारों की घोषणा की। युवा उत्सव के तहत समूह गायन, समूह लोक नृत्य,चित्रकला , वक्तृता, एकल लोकगीत ,एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन, एकल शास्त्रीय नृत्य(कत्थक), लोक गाथा आदि कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कलाकारों को पुरस्कृत करते समय डीएम ने कहा कि युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु सहरसा जायेंगे। 6 से 8 जनवरी 2022 को सहरसा जिला में राज्य स्तरीय युवा उत्सव आयोजित होंगे। मुख्यत: कार्यक्रम का उद्देश्य अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ विद्यार्थियों की रूचियों एवं कला को नवीन दिशा प्रदान करना तथा समग्र विकास में योगदान देना था।

जिला स्तरीय युवा उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली विजेता प्रतिभागियों को जिला जिलाधिकारी, आदित्य प्रकाश ने प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।उन्हे राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय युवा उत्सव में भागीदारी हेतु बेहतर प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं व्यक्त की।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त  मनन राम, डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता,डीपीओ आईसीडीएस कविप्रिया, एसडीसी विकास कुमार, डीपीआरओ रंजीत कुमार, प्रो0 सजल प्रसाद साहा,डीपीओ अजित शर्मा,अशफ़ाक़ आलम ,राजेश कुमार सिन्हा, रेडक्रॉस सोसायटी सचिव मिक्की साहा, प्रकाश कुमार शिक्षक, सौरभ कुमार शिक्षक,तृप्ति प्रिया आदि मौजूद थे

इन विधाओं में हुई प्रस्तुति


जिला स्तरीय युवा उत्सव,2021-22  के विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता  प्रतिभागी के नाम

प्रतियोगिता कार्यक्रम

विधा


◆समूह गायन :
प्रथम विजेता
+2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विधालय, ठाकुरगंज
द्वितीय पुरुस्कार
+2  उच्च विधालय,विशनपुर
तृतीय पुरुस्कार
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज

◆समूह लोक नृत्य:

प्रथम विजेता
+2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विधालय, ठाकुरगंज
द्वितीय पुरुस्कार
आजाद नगर छत्तरगाछ,पोठिया

तृतीय पुरुस्कार
+2 बालिका उच्च विधालय किशनगंज

◆चित्रकला:


प्रथम पुरुस्कार
नंदनी कुमारी
रसल हाई स्कूल,बहादुरगंज
द्वितीय पुरुस्कार
अलजार सरवर
बल मंदिर स्कूल
तृतीय पुरुस्कार
आरती कुमारी
उ0 एच एस0 गलगलिया

◆वक्तृता ( हिंदी और अंग्रेजी)


प्रथम विजेता
गोपाल कुमार पासवान
मारवाड़ी कॉलेज,किशनगंज
द्वितीय विजेता
सूरज कुमार
केंद्रीय विधालय, किशनगंज
तृतीय विजेता
साजिद अंसारी
खगड़ा,किशनगंज
◆एकल लोकगीत
प्रथम विजेता
गोपाल यादव
+2 उच्च विधालय विशनपुर कोचाधामन
द्वितीय विजेता
दामोदर प्रसाद उपाध्याय
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
रिया कुमारी
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
तृतीय विजेता
राधिका उपाध्याय
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज

◆एकांकी नाटक


प्रथम विजेता (नशा मुक्ति)
दल नेता तौसीफ अली
साक्षता कला जतथा,किशनगंज

द्वितीय पुरुस्कार( नशा मुक्ति)
+2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विधालय, पोठिया

◆शास्त्रीय गायन एकल


प्रथम विजेता
राधिका उपाध्याय
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
द्वितीय पुरुस्कार
अंकिता गुप्ता
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
तृतीय विजेता
अर्पणा मजूमदार
+2 बालिका उच्च विधालय,किशनगंज

◆शास्त्रीय नृत्य,कत्थक

प्रथम विजेता
अर्पणा मजूमदार
+2 बालिका उच्च विद्यालय,किशनगंज
द्वितीय विजेता
अंकिता गुप्ता
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
तृतीय विजेता
सोनू ग्वाल
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज

◆सुगम संगीत एकल प्रस्तुति


प्रथम विजेता
राधिका उपाध्याय
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
द्वितीय विजेता
दामोदर प्रसाद उपाधयाय
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
तृतीय विजेता
नमूना बेगम
प्रोजेक्ट बालिका उच्च विधालय,किशनगंज

◆तबला वादन (एकल)

प्रथम विजेता
धनञ्जय सुकला
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज

◆हारमोनियम वादन (एकल)


प्रथम विजेता
दामोदर प्रसाद उपाधयाय
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज














किशनगंज :जिला स्तरीय युवा उत्सव में युवा कलाकारों ने दिखायी प्रतिभा, खूब  बटोरी वाहवाही