किशनगंज /इरफान
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर पंचायत अंतर्गत ढेकीपारा आदिवासी टोला से एक सोलह वर्षीय बालक को डेढ़ माह पूर्व बंगाल के एक तस्कर द्वारा राजस्थान में ले जाकर रखा गया था। जिसे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन स्वंयसेवी संस्था किशनगंज के द्वारा चार दिन पूर्व राजस्थान के सीडब्ल्यूसी से सम्पर्क कर रेस्क्यू किया है। यह जानकारी फाउंडेशन के बिपिन बिहारी ने दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढेकीपारा आदिवासी टोला से अनिल किस्कू के पुत्र विष्णु किस्कू ( 16 ) को बंगाल के एक ठीकेदार द्वारा बालक के परिजनों को रुपये का प्रलोभन देकर डेढ़ माह पूर्व राजस्थान के एक फैक्ट्री में काम पर ले जाकर रखा गया था।
परिजनों का सम्पर्क बालक से नहीं हो रहा था। उक्त बातों की जानकारी देते हुए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के बिपिन बिहारी ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही छानबिन के क्रम में राजस्थान के सीडब्ल्यूसी से सम्पर्क किया गया। पता चला की बालक राजस्थान स्थित जोथपुर के किसी लकड़ी मिल में है। इस प्रकार बालक को राजस्थान स्थित जोथपुर पुलिस के सहयोग से चार दिन पूर्व जोधपुर के एक लकड़ी मील से रेस्क्यू कर लिया गया है।
जबकि इस घटना के अनुसंधान कर्ता एसआई नरेश शर्मा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया की मानव तस्कर विरोधी यूनिट की सूचना के आधार पर फैक्टरी पर कार्य कर रहे 16 वर्षीय बालक विष्णु किस्कू को रेस्क्यू किया गया है। जो फिलहाल सीडब्ल्यूसी में रखा गया है। इधर राजस्थान स्थित सीडब्ल्यूसी के चीयर पर्सन डा धनपत से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया की 164 के बयान के बाद बालक परिजनों को सौंप दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बालक की परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए आने जाने हेतु आर्थिक मदद किया जाए।
Post Views: 152