किशनगंज : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग मैच में यंग स्टार क्रिकेट क्लब माछमारा 4 विकेट से विजयी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 बी डिवीजन का आज 28 वां मैच यंग स्टार क्रिकेट क्लब माछमारा बनाम अल फतह किंग क्रिकेट क्लब के बीच 20-20 ओवरों का खेला गया ।जिसमें यंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए अल फतह किंग क्रिकेट क्लब ने 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए ।जिसमें तोहिद ने 49 रन एवं रफीक ने 14 रनों का योगदान दिया ।

वहीं यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुमताज खान ने तीन विकेट एवं विकास ने दो विकेट हासिल किए ।106 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 12.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया ।जिसमें अहमद ने 27 रन एवं घनश्याम ने 20 रनों का योगदान दिया वहीं अल फतह क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजहर ने 2 विकेट एवं नियाज ने दो विकेट हासिल किए।मैच में महत्वपूर्ण 3 विकेट लेने वाले यंग स्टार के मुमताज खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन आफ द मैच मुमताज खान को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर सह संयोजक जिला क्रिकेट संघ वीर रंजन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।आज के अंपायर थे फैजल खान एवं अबू ओसामा स्कोरर मासूम थे।














किशनगंज : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग मैच में यंग स्टार क्रिकेट क्लब माछमारा 4 विकेट से विजयी