ठाकुरगंज नगर पंचायत हाईस्कूल को माना गया ग्राउंड ज़ीरो,कन्टेमनेट जोन में तब्दील के आदेश ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / ठाकुरगंज/ रणविजय
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के पत्र संख्या 9657 दिनांक 26.03.2020 के द्वारा भारत सरकार के मार्गदर्शन के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जिला समाहरणालय किशनगंज ने ठाकुरगंज नगर पंचायत अंतर्गत अवस्थित हाईस्कूल को ज़ीरो ग्राउंड मानते हुए कन्टेमनेंट जोन घोषित कर दिया है।यह वही हाईस्कूल है जिसे क्वारण्टीन सेंटर बनाया गया है और बीते रविवार के दिन यहाँ ठहरे 3 व्यक्तियों में जांचोपरांत कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गये थें। जिला प्रशासन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम् नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जिस क्वारन्टीन सेंटर में व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं वह कन्टेमनेंट जोन एरिया में आएगा। इसलिए उस जगह को जीरों ग्राउंड मानते हुए नगर के पूरब दास प्रिंटर दूकान से अहमद मुखिया के घर तक,पश्चिम में दिलीप शुक्ला के घर से रंजीत सिंह के घर तक पीसीसी सड़क,उत्तर में जिलेबिया मोड़ से स्टेशन रोड व दक्षिण में रंजीत सिंह के घर से कमल देव के घर तक रोड कंटेन्मेंट जोन में शामील किया गया है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि इन जगहों में किसी के बाहर आने जाने व निजी तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानें आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।नगर कार्यपालक पदाधिकारी को यह आदेश दिया गया है कि वे वार्ड आयुक्त के मदद से कंटेन्मेंट जोन में आने वाले सभी प्रकार के रोड गली आदि स्थानों में बांस का बल्ली लगाकर लॉक करना सुनिश्चित करेंगे तथा दिन में दो बार इन स्थानों को सेनिटाइज करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी भी कन्टेमनेंट जोन में धारा 144 लगाना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार का आवागमन निषिद्ध रहे। पुलिस अधीक्षक के निगरानी में उक्त कंटेन्मेंट जोन में पर्याप्त पुलिस अधिकारी के साथ पुलिकबलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि सतत निगरानी बना रहे। जो भी कन्टेमनेंट जोन में जान बूझकर प्रवेश करने या बाहर जाने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध महामारी एक्ट की सुसंगत धाराओं के अनुरूप मामला दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिये गए हैं।कंटेन्मेंट जोन में दुकानों के बन्द रहने से वहां के लोगों तक जन बिक्रेता प्रणाली के डीलर द्वारा आवश्यक वस्तुओं की पैकेटिंग कर डोर टू डोर पहुंचाने हेतु अंचलाधिकारी व प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।कंटेन्मेंट जोन के देख रेख की जिम्मेवारी पूर्ण रूप से अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष की होगी।

ठाकुरगंज नगर पंचायत हाईस्कूल को माना गया ग्राउंड ज़ीरो,कन्टेमनेट जोन में तब्दील के आदेश ।