किशनगंज : वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल्लाह को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

SHARE:

जनाजे में उमड़ा जनसैलाब ।

बीमारी से हुआ था दो दिन पहले दिल्ली में निधन ।

जिले के कई विधायक सहित अन्य लोग रहे मौजूद

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज नगर परिषद वार्ड संख्या दो के पूर्व वार्ड पार्षद सह वर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल्ला के जनाजे की नमाज आज पढ़ी गई । जिसके बाद नम आंखों से हजारों लोगो ने उन्हें अंतिम विदाई दी ।गरीबों में अपनी दरियादिली के लिए चर्चित वार्ड प्रतिनिधि के इस तरह इतनी कम उम्र में निधन से सभी शोकाकुल दिखे ।

मालूम हो कि बाढ़ और कोरोना काल में गरीबों का बड़े पैमाने पर स्व अब्दुल्ला ने लोगो की मदद की थी और लोगो में खास कर गरीबों में वो काफी चर्चित थे । बता दे की उनका निधन दो दिन पूर्व दिल्ली के मेदांता अस्पताल में बीमारी कि वजह से हो गया था ।निधन की सूचना जैसे ही लोगो तक पहुंची चारो तरफ शोक की लहर उमड़ पड़ी ।वहीं आज उनके जनाजे के नमाज में जिले के कई विधायक ,पूर्व विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
















सबसे ज्यादा पड़ गई