कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर पुलिस को मिली है बड़ी सफलता प्रखंड मुख्यालय स्थित मुंडेश्वरी चौक पर गुरुवार की सुबह पुलिस व आम लोगों को देखकर पिकअप लेकर पशु तस्कर बेतहाशा भागा। लेकिन प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुशीर आलम के नेतृत्व में पीछा कर पशु लदे वाहन को पकड़ लिया।
यह घटना गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे की है। जब एक पिक अप वाहन पर अधौरा की ओर से पशु तस्कर पशुओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित मुंडेश्वरी चौक से होकर जाने का प्रयास किया।
चौक पर लोगों को देख कर वह अपनी पिकअप वाहन को बैक गियर में खतरनाक तरीके से सड़क पर भागा। जिससे ग्रामीणों में दहशत मच गई। दुकानदारो व दुकान पर चाय पीने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पशु लदा पशु तस्कर एक खतरनाक तरीके से अपने पिकअप वाहन को लेकर भभुआ अधौरा सड़क से दक्षिण की ओर भागा है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी उस पशु तस्कर वाहन का तेजी से पीछा किया। जिसे हनुमान घाटी की ओर जाने के दौरान पकड़ लिया। जिस पर मवेशी लगे हुए थे। थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार रोशन ने बताया कि पशु लेकर भाग रहे पशु सहित तस्कर वाहन पकड़ ली गई है। जिस पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 160





























