देश /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में ₹870 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही ₹1,225 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों से पूर्व पीएम मोदी लगातार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे है एवं यूपी वासियों को सौगात दे रहे है जिससे पूरा क्षेत्र लाभान्वित होगा, तथा विकास की दिशा में और तेजी से आगे बढेगा। इस मौके पर उन्होने एक सभा को भी संबोधित किया और कहा कि हमारे यहां गाय की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है।
उन्होंने कहा गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है।गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है। श्री मोदी ने कहा भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना आज हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।इसी कड़ी में आज यहां बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है।पीएम मोदी ने कहा हमारे यहां कहा जाता था कि किसके दरवाजे पर कितने खूंटे हैं, इसे लेकर स्पर्धा रहती थी।
लेकिन बहुत लंबे समय तक इस सेक्टर को जो समर्थन मिलना चाहिए था, वो पहले की सरकारों में नहीं मिला।हमारी सरकार देशभर में इस स्थिति को बदल रही है।पीएम मोदी ने कहा 6-7 वर्ष पहले की तुलना में देश में दूध उत्पादन लगभग 45% बढ़ा है।आज भारत दुनिया का लगभग 22% दूध उत्पादन करता है।मुझे खुशी है कि यूपी आज देश का सबसे अधिक दूध उत्पादक राज्य तो है ही, डेयरी सेक्टर के विस्तार में भी बहुत आगे है।उन्होंने कहा डबल इंजन की हमारी सरकार पूरी ईमानदारी और शक्ति से किसानों और पशुपालकों का साथ दे रही है।आज यहां जो बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है, वो भी सरकार और सहकार की इसी भागीदारी का प्रमाण है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 480





























