किसानों से धान क्रय करना सुनिश्चित करें – डीएम

SHARE:

187 पैक्स और 14 व्यापार मंडलों में धान क्रय कि स्थिति की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी से कराई गई।

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

डीएम यश पाल मीणा ने धान खरीद को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।मालूम हो कि खरीफ विपणन मौसम 2021 – 22 के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य ,किसानों से धान की अधिप्राप्ति एवं पैक्सो और व्यापार मंडलों से अधिप्राप्ति धान की मिलिंग करा कर राज्य खाद्य निगम और असैनिक आपूर्ति निगम को सीएमआर प्राप्त करने की अवधि दिनांक 15 नवंबर से 15 फरवरी 2022 तक निर्धारित की गई है ।खरीफ विपणन मौसम 2021/22 के अंतर्गत किसानों से धान खरीद के लिए पंचायत स्तर पर 187 पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर 14 व्यापार मंडल द्वारा क्रय किया जा रहा है।







श्री यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में आज सभी 187 पैक्स और 14 व्यापार मंडलों में धान क्रय कि स्थिति की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी से कराई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से जांच टीम का गठन किया गया था। आज सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करते हुए सभी पंचायतों के पैक्स एवं प्रखंड के व्यापार मंडलों की जांच की गई ।


इसमें व्यापार मंडलों में किसानों का निबंधन और सत्यापन, क्रय केंद्र के लिए प्रतिदिन अनुमानित अधिप्राप्ति के आकलन के अनुरूप भंडारण के लिए गोदाम की समुचित व्यवस्था, मापन यंत्र की व्यवस्था ,मॉइश्चर मीटर की व्यवस्था , प्रतिदिन ऑनलाइन पंजीकृत किसानों की सूची, वेबसाइट पर व्यापार मंडलों के क्रय केंद्र पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी आदि कि व्यवस्था ,किसानों को भी पी एफ एम एस के माध्यम से 48 घंटों के अंदर भुगतान की व्यवस्था, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के भ्रमण पंजी की जांच की गई । इसके साथ ही अधिक से अधिक मात्रा में किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया गया।इसके साथ ही अधिक से अधिक मात्रा में किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया गया । जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी इच्छुक किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में धान क्रय कर उन्हें सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य सुलभ कराया जाए।उक्त जानकारी डीपीआरओ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई